[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZED

जी सी कालेज नंगलाकरन में हुआ वृक्षारोपण महोत्सव

इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी तथा ब्रह्मा वृक्षदान धर्मेंद्र फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी तथा ब्रह्मा वृक्षदान धर्मेंद्र फाउंडेशन के सहयोग से जी सी कालेज नंगलाकरन में सोमवार को वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ बृहृमा वृक्षदान धर्मेंद्र फाउंडेशन के चेयरमैन प्रवीण कुमार एवं जी सी कालेज के चेयरपर्सन विजय गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।


अपने संबोधन में प्रवीण कुमार ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। मानव जीवन में वृक्षों का महत्व सर्वोपरि है। हमें चाहिए कि अधिक से अधिक वृक्ष लगायें और उनकी समुचित देखभाल करें।

विजय गर्ग ने कहा कि वृक्षों को लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल बेहद जरूरी है वरना वृक्षारोपण का कोई लाभ नहीं मिल सकता।
इस अवसर पर निशुल्क पौधे वितरित किए गए। वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया गया। फलदार, छायादार और बागवानी के पौधे कालेज प्रांगण में रोपे गए। कालेज स्टाफ ने रोपे गए पौधों की समुचित देखभाल करने का वचन दिया।
इस अवसर पर डा सुधीर अग्रवाल ,वैभव जैन ,प्रफ़ुल्ल चंद्रा, ब्रजेश गर्ग, दिनेश गोयल राजीव कुमार यश गुप्ता राजबाला धर्मेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह योगेन्द्र सिंह कृष्ण कुमार अंजली चौधरी सोनम शर्मा वीरेंद्र कुमार पायल ठाकुर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close