[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर किसान एकता संघ ने दनकौर विद्युत उपकेंद्र पर जाकर सौंपा ज्ञापन

 

दनकौर: आज  8 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान एकता संघ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर के नेतृत्व में दनकौर विधुत उपकेन्द्र पर एकत्रित हुए ,

संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की उत्तर प्रदेश के सभी विद्युत उप केंद्रों पर संयुक्त किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश आह्वान पर ज्ञापन प्रेषित किया गया है पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सुबह 10:00 बजे संगठन के कार्यकर्ता विद्युत उपकेंद्र दनकौर पर पहुंचे किसानों की मुख्य मांग किसानों की टयूबैलो पर लगे मीटर तुरन्त हटाये जाने जिन किसानों पर बिजली चोरी के लगे फर्जी मुकदमे वापिस,किसानों को सिंचाई हेतु निशुल्क बिजली देने एवम किसानों, बिजली कर्मचारी जनता विरोधी बिजली संशोधन बिल 2022 आदि मांगो को लेकर एसडीओ शंकर प्रसाद पाण्डेय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

इस मौके सोरन प्रधान ,रमेश कसाना,देशराज नागर,ब्रिजेशनवादा,मोहनपाल,सतीश कनारसी,कृष्ण नागर,महेन्द्र कसाना, मास्टर इन्द्रपाल,अरबिद सेक्रेटरी,पवन भाटी,पप्पे नागर,भावेश नागर,वीरपाल,राहुल अमरपुर बले नागर,श्यामबीर,बिज्जन नागर,सुभाष भाटी,सुरेश नागर,डॉ जाफर खान,अमित नागर,आशु खान,मेहरबान,गोलू बल्लूखेडा,जयप्रकाश नागर सरवर अट्टा शारूख जैसवाल,दुर्गेश शर्मा सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Close