[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौरधर्म

 श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जहां द्रोण नगरी में सज रहे मंदिर ,वहीं द्रोण मेले में हो रहे बड़े – बड़े खुलासे

द्रोण मंदिर व मेले में आई अपार  भीड़ से आयोजक हुए गदगद, वहीं मेले में आए खेल तमाशे वालों ने परमिशन के नाम पर प्रशासन पर लगाया परेशान करने का आरोप

दनकौर :  श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व “नंद के घर आनंद भयो जय हो नंद लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की”, आदि उद्घोष के साथ विभिन्न मंदिरों में हजारों दर्शनार्थियों ने कृष्ण कन्हैया तथा अन्य देवी-देवताओं के सुंदर व आकर्षक विभिन्न रूपों में प्रदर्शित झांकियों के दर्शन किए, जन्माष्टमी पर्व धार्मिक परंपराओं मंत्र उच्चारण व देर रात्रि तक चले भजन कीर्तन के बाद चरणामृत प्रसाद वितरण के बाद संपन्न हो गया, गुरु द्रोणाचार्य मंदिर  में कृष्ण मंदिर के महंत अमित मिश्रा तथा मेले व

मंदिर की सारी व्यवस्थाएं द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल व दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह  निरीक्षण करते रहे, तथा बाद में राधा रमण सिंह ने द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में श्री कृष्णा जन्मोत्सव द्रोण मेले का शुभारंभ किया।

शिव मंदिर में अनु पंडित ,शनि देव ,मंदिर माता वाली गली स्थित शिव मंदिर, देवी मंदिर प्रेमपुरी में पंडित रवी कृष्ण भारद्वाज, में मंत्र उच्चारण के  साथ पूजा अर्चना संपन्न कराई साथ ही नव दुर्गा मंडल द्वारा आयोजित सुंदरकांड समिति द्वारा शनि मंदिर व देवी मंदिर प्रेमपुरी पर सुंदरकांड पाठ किया गया,

दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस चौकी प्रभारी सरदार गुरविंदर सिंह और मंडी श्याम नगर में पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश  कुमार सिंह के नेतृत्व में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बंदोबस्त  सुव्यवस्थित रहा,

कोरोना काल के कारण 2 वर्ष बाद द्रोण प्रांगण में लग रहे ऐतिहासिक मेले में जहां क्षेत्र की जनता में अपार उत्साह देखने को मिला वही मेले में आए खेलकूद वालों में मायूसी व गुस्सा देखने को मिला उनका आरोप है कि परमिशन के नाम पर प्रशासन द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है दनकौर निवासी  रहमत अली ने ग्लोबल न्यूज़ 24 ×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया  कि इस बार मेला कमेटी से लगभग 13:50 लाख रुपए में ठेका लिया गया मेले में आए दुकानदारों व खेलकूद तमाशे वालों के सामने खर्चा निकलना ही मुश्किल दिखाई दे रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा खेल तमाशे वालों को परमिशन के नाम पर परेशान किया जा रहा है इस सब के पीछे क्षेत्रीय विधायक के कट्टर विरोधी स्थानीय भाजपा नेताओं का हाथ है उन्होंने कहा कि यदि मेला कमेटी ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाया तो दोनों के बीच काफी बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है यदि कोई नुकसान होता है तो मेला कमेटी जिम्मेदार होगी,

Show More

Related Articles

Close