[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

शिक्षक दिवस पर नन्हे मुन्नों ने पेश किया शानदार रंगारंग कार्यक्रम

बच्चे बने टीचर, पढ़ाया क्लास में

औरंगाबाद( बुलंदशहर) मेन सदर बाजार स्थित लाला मुरारी लाल रामरती देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में सोमवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

समारोह का शुभारंभ प्रबंधक ध्रुव सिंघल व रीना सिंघल ने गुरू प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।पुष्पार्चन तनुषी, शैफाली, जाह्नवी सिंघल ने किया।

कार्यक्रम में बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से समाज में शिक्षक का महत्व बताया । भूमिका,उमरा,सुहालेहा,कशिश, ईलमा, अंजलि जैनब ने सराहनीय भूमिका अदा कर दर्शकों का मन मोहा।

नन्हे मुन्नों फिजा,मेहराब, भावना अजवा, फातिमा, तरन्नुम व शिफा ने शानदार कविता पाठ किया।

काजल,हया, शिवानी विनीत आदि बच्चों ने शिक्षकों के शैडो बन कक्षाओं में सहपाठियों को ज्ञान बांटा।

कार्यक्रम का कुशल संचालन साक्षी सिंघल, संजीव कुमार, क्षत्रपाल सिंह व सुभाष गिरी ने बारी बारी से किया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार राजीव कुमार,टीटू सर्राफ, बबलू बजाज, संजय कुमार कैलाश चंद्र, सतीश कुमार योगेश कुमार महेश सतेन्द्र जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close