[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत ने किया शिक्षकों को सम्मानित 

बागपत,( उत्तर प्रदेश) वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत द्वारा शिक्षक दिवस को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बागपत के वात्सायन पैलेस में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले शिक्षकों को फूल माला व पटका पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानति किया गया।

कार्यक्रम में सर्वोदय संस्कृत आश्रम बालैनी के प्राचार्य मनोज कुकरेती, हरचंदमल जैन इंटर कॉलेज टीकरी के सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार शर्मा, आदर्श इंटर कॉलेज डौला के सहायक अध्यापक सुभाषचंद, उच्च प्राथमिक विद्यालय हमीदाबाद के सहायक अध्यापक सुरेन्द्र कुमार रोहिला, प्राइमरी विद्यालय नम्बर दो काठा के प्रधानाचार्य अजीत सिंह, प्राइमरी पाठशाला निवाड़ा के सहायक अध्यापक अमित गोयल को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य और अंग्रेजी भाषा के विद्धान जयपाल शर्मा, मास्टर रघुवीर, मास्टर राकेश मोहन गर्ग, राधेश्याम शर्मा, ब्रहमपाल रोहिला सहित अनेकों वक्ताओं ने समाज में शिक्षकों की अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को भविष्य का निर्माण करने वाले शिल्पकार बताया।

सम्मान समारोह में शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी पंड़ित राजपाल शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता विजयपाल सिंह तोमर, मॉस्टर जनकसिंह सोम, मास्टर बशीर अहमद, डा सुरेशचन्द कौशिक, मोहन गिरि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close