[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

थानाध्यक्ष राजपाल तौमर ने दिया मानवता का अनूठा परिचय

भटकती मिली 75वर्षीया वृद्धा को चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को सौंपा

30साल के अंतराल के बाद याददाश्त खो चुकी वृद्धा मायके पहुंचाई

औरंगाबाद (बुलंदशहर) औरंगाबाद थाना क्षेत्र की लखावटी पुलिस चौकी के समीप महाविद्यालय लखावटी के पास बुधवार को मिशन शक्ति अभियान चला रही महिला कांस्टेबल नर्मदा को एक वृद्धा भटकती मिली। पूछताछ करने पर महिला अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही थी। लगभग 75वर्षीया वृद्धा अपनी याददाश्त खो बैठी थी। नर्मदा ने थाना प्रभारी राजपाल तौमर को मामले से अवगत कराया तो उन्होंने वृद्धा को उसके परिजनों तक पहुंचाने की ठान ली।

अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर थाना प्रभारी ने उसे आसपास के दर्जनों गांवों में लेजाकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। थाना प्रभारी राजपाल तौमर की मुहिम रंग लाई और एक ग्रामीण ने महिला को अगौता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमालपुर की निवासी बताया। थाना प्रभारी उसे तत्काल जमालपुर गांव पहुंचे और उन्होंने वृद्धा की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। महिला की शिनाख्त गांव जमालपुर के स्वर्गीय खचेडू की पुत्री किरन के रूप में हो गई और पुलिस ने किरन को उसके भाई झब्बू को सौंप दिया। तीस वर्षों के अंतराल पर वृद्धा मायके पहुंची तो लोगों की आंखें खुशी से नम हो गई। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी राजपाल तौमर के मानवीय दृष्टिकोण को मुक्त कंठ से सराहा और पुलिस प्रशासन की जमकर सराहना की।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close