[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

स्वास्थ्य विभाग ने सील की अवैध पैथालॉजी लैब

जनौरा में झोलाछाप डाक्टर की तलाश में छापा दुकान मिली बंद,बुगरासी में दो झोलाछाप डॉक्टरों को दिये नोटिस

औरंगाबाद( बुलंदशहर )स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कसबे में आकर अवैध रूप से संचालित हो रहीं पैथालॉजी लैब, झोलाछाप डॉक्टरों आदि की जांच पड़ताल शुरू की । स्वास्थ्य विभाग के छापे की भनक लगते ही तमाम फर्जी क्लीनिक, मैडिकल स्टोर पैथालॉजी लैब एक्सरे क्लीनिकों पर ताले पड़ गये और संचालक भाग निकले।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जनौरा पहुंच कर झोलाछाप डॉक्टर, मैडिकल स्टोर पैथालॉजी लैब की जांच पड़ताल करनी चाही लेकिन छापे से पूर्व ही विभागीय जयचंदो की पूर्व सूचना दिए जाने के चलते दुकान बंद मिली।

औरंगाबाद कस्बे में एक पैथालॉजी लैब जो बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के चल रही थी उसे सील कर दिया गया है।

टीम ने लखावटी बुगरासी में भी जांच पड़ताल शुरू की। ए सी एम ओ डा सुनील कुमार ने बताया कि बुगरासी में संजय गोस्वामी और मुकेश कुमार को नोटिस जारी कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की कड़क कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों मैडिकल स्टोर पैथालॉजी लैब आदि संचालन कर्ताओं में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close