[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

खाद्य सुरक्षा विभाग की नवरात्र पर्व कार्रवाई निरंतर जारी

सिकंदराबाद में हुई सैंपलिंग पांच सैंपल लिए डी ओ राजकुमार गुप्ता रहे मौजूद

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में खाद्म सुरक्षा विभाग की छापामार कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बुधवार को सिकंदराबाद में पहुंच नवरात्र पर्व पर बेची जा रही वृत साम्रग्री के सैंपल लिए। छापा मार दल की सूचना मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया और अनेक दुकानदार दुकान बंद कर खिसक लिए।

डी ओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि दनकौर तिराहे से अभिषेक के यहां से साबूदाना, राकेश कुमार के यहां से समां के चावल का नमूना भरा गया। टीम ने काजी वाडा सिकंदराबाद में पहुंच कर ललित कुमार के यहां से सिंघाड़े का आटा, राधे श्याम गर्ग के यहां से वृत का आटा, तथा तनुज के यहां से कूटू आटा के सैंपल लिए गए हैं।

टीम में खाद्म सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार मनोज कुमार गौड़ ग्रीस वर्मा ओपी सिंह तथा महेश कुमार शामिल रहे।

डी ओ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी सभी दुकानदार शुद्ध खाद्य पदार्थ ही बिक्री करें अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close