[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

किसान यूनियन महाशक्ति ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

सी एम ओ से की अल्ट्रा साउंड सैंटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार लोधी के नेतृत्व में किसानों ने मुख्य चिकित्साधिकारी के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी राजपाल तौमर को सौंप कर फर्जी रिपोर्ट देने वाले अल्टृासाउंड सैंटर के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि औरंगाबाद में कार्यरत केयर डायग्नोस्टिक सेंटर में प्रीति पत्नी नितिन कुमार सैनी ने अल्टृासाउंड कराया। सैंटर से जारी रिपोर्ट में गांठें होने सूजन आदि पथरी होने की जानकारी दी गई है जबकि बुलंदशहर में उसी दिन अनन्य सैंटर पर कराई गई जांच में रिपोर्ट सामान्य आई।

फर्जी रिपोर्ट देने वाले अल्टृासाउंड सैंटर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग ज्ञापन देकर की गई थी लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ज्ञापन में कारवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी गई है।

ज्ञापन देने वालों में सूबेदार विजेन्द्र सिंह विनोद गूर्जर मनवीर सिंह धर्मवीर सिंह मनोज राजपूत जितेन्द्र सिंह रतन सिंह कपिल सुरेन्द्र सिंह राजवीर सिंह कुंवरपाल आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close