[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ईलना इंटर कालेज मैदान में हुआ रावण दहन

विशाल मेले का  प्रमोद लोधी ने  बतौर मुख्य अतिथि किया शुभारंभ 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना के मैदान में गुरुवार को दशहरा मेला का आयोजन किया गया। ग्राम परवाना महमूदपुर में आयोजित रामलीला में दशहरा मेला और रावण दहन विजय दशमी पर्व से अगले दिन किया जाता है।

रामलीला कमेटी परवाना ने भव्य दशहरा मेले का आयोजन किया। मेले के मुख्य अतिथि प्रमोद लोधी उर्फ बौम्बे भाई रहे। प्रमोद लोधी ने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। तत्पश्चात भगवान श्री राम की आरती उतारी और चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम संपूर्ण विश्व में आदर्श और पूज्यनीय हैं। हम सभी भगवान राम के वंशज हैं उनके आदर्श किसी एक धर्म पंथ जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।

प्रमोद लोधी ने आयोजन समिति और विशिष्ट अतिथि गणों को 41भगवा शाल उढा कर सम्मान किया।

रामलीला मंडल के कलाकारों ने राम रावण युद्ध में खुलकर हाथ दिखाए। भगवान श्री राम ने अग्नि बाण मारकर रावण का वध कर दिया और पुतले का दहन कर दिया।

रावण दहन होते ही अपार जन समूह खुशी से झूम उठा और भगवान श्री राम की जय जय कार करने लगा।

बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहे थाना प्रभारी राजपाल तौमर को शाल भेंट कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ अशोक लोधी, डॉ गजेन्द्र लोधी दुलीचंद सैनी कुलदीप लोधी ज्ञानेंद्र भारद्वाज सौरभ लोधी हरीश चंद्र एडवोकेट मुकेश लोधी एडवोकेट प्रदीप लोधी श्याम लाल सतीश लोधी ग्राम प्रधान श्योराज सिंह, कपिल पाठक आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग मेला देखने पहुंचे। मेले में खेल खिलौने चांट पकौड़े फल मिठाई की दुकानों पर खरीददारों का तांता लगा रहा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close