[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

करवाचौथ पर सुहागिनों ने की जमकर खरीददारी

महिलाओं की सुरक्षा हेतु थाना प्रभारी राजपाल तौमर रहे मुस्तैद

औरंगाबाद (बुलंदशहर) सुहागिनों का सबसे महत्वपूर्ण और प्रिय पर्व करवा चौथ गुरुवार को मनाया जाएगा। करवाचौथ पर सुहागिनों ने बाजारों में जमकर खरीददारी की। पिछले दिनों ख़राब मौसम और भारी बारिश के बाद मौसम साफ होने पर मंगलवार और बुधवार को महिलाओं ने चूड़ियां श्रृंगार प्रसाधन रेडिमेड वस्त्र गारमेंट ज्वैलरी आदि की जमकर खरीददारी की। ब्यूटी पार्लर, मेंहदी वालों और टेलर्स की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ी।

हालांकि बाजार में तेजी का माहौल था फिर भी महिलाओं ने खरीद करने में कोई कोताही नहीं बरती। अपनी मनपसंद वस्तुएं खरीदने में महिलाओं ने कोई कंजूसी नहीं दिखाई।

मेन सदर बाजार, पवसरा रोड़ स्याना रोड जहांगीराबाद रोड़ भावसी रोड़ पर सारे दिन महिलाओं का जमघट लगा रहा।

उधर महिलाओं की सुरक्षा कमान स्वयं थाना प्रभारी राजपाल तौमर ने संभालते हुए पुलिस टीम के साथ बाजारों में पैदल गश्त लगाते रहे। कड़ी चौकसी के चलते कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

Show More

Related Articles

Close