[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

दीपावली के शुभ अवसर पर आयोजित हुई द्वि-दिवसीय ‘‘दीपोत्सव प्रतियोगिता 2022’’

दनकौर: कस्बे के श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दीपावली के शुभ अवसर पर द्वि-दिवसीय दीपोत्सव प्रतियोगिता 2022 का आज धूमधाम से समापन हुआ। दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को इको-फ्रैंली दीपावली की थीम पर दीप-सज्जा एवं बेस्ट-ऑउट ऑफ वेस्ट जैसी प्रतियोगितायें हुई, साथ ही आज दिनांक 22 अक्टूबर को रंगोल प्रतियोगिता में बी0ए0, बी0एस0सी0, बी0कॉम0, बी0एड0, एम0ए0, एम0कॉम0, बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए0 के छात्र/छात्राओं ने दीवाली के विविध प्रकृति-मित्र स्वरुपों का अपनी उत्कृष्ट रचनात्मकता के साथ अत्यंत सुन्दर चित्रण किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक  रजनीकान्त अग्रवाल, प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स , डॉ0 रश्मि गुप्ता ने छात्र/छात्राओं की कृतियों का सटीक अवलोकन कर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही विभ्भिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया। जिसमें कला संकाय से डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 रुचि गर्ग, डॉ0 शिखा अग्रवाल, डॉ0 शालिनी श्रीवास्तव, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 नाज़ परवीन, श्री सुनील कुमार, श्रीमती प्रीति सिंघल, श्रीमती नेहा वत्स, श्री शिव कुमार,

शिक्षा संकाय से डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 केाकिल अग्रवाल, श्री इन्द्रजीत सिंह, वाणिज्य संकाय से डॉ0 प्रीति रानी सैन, कु0 अंजली शर्मा, श्री रामनरेश यादव,

 

बी0एससी0 संकाय से-डॉ0 रश्मि गुप्ता, श्री अमित नागर, डॉ0 रेशा, श्री महीपाल सिंह, श्री योगेश नागर, बी0बी0ए0 व बी0सी0ए0 संकाय से श्रीमती शशि दहेलिया, श्री चन्द्रेश विमला त्रिपाठ, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा, कार्यालय से श्री अजय कुमार, श्री करन नागर, श्री पुनीत कुमार, श्री मुकुल कुमार शर्मा, श्री विजेन्द्र नागर तथा पुस्तकालय से-श्री विनीत कुमार एवं श्री अंकित नागर, अन्य स्टॉफ में श्री रामकुमार शर्मा, श्री रणवीर सिंह, श्री ज्ञान प्रकाश, श्री बिल्लू सिंह, श्री मीनू सिंह, श्री रनवीर, श्री मोती कुमार, श्री धनेश कुमार, श्री राहुल कुमार, श्रीमती रानी, श्री मनोज कुमार शामिल है।

इस सांस्कृतिक आयोजन मेंदीप सज्जा में प्रथम पुरस्कार-युगजैन, बी0ए0 प्रथम वर्ष, द्वितीय पुरस्कार-राखी बी0ए0 प्रथम वर्ष, तृतीय पुरस्कार-मनीषा कुमार बी0ए0 प्रथम व सांत्वना पुरस्कार। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार-आमिल, बी0ए0 द्वितीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार-मनीषा बी0ए0 द्वितीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार-राखी बी0बी0ए0 प्रथम व सांत्वना पुरस्कार-वर्षा बी0बी0ए0 प्रथम वर्ष

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार-संजना, प्रवीन, साक्षी, निधि, अखिलेश, काजल, रितिका बी0एससी0 द्वितीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार-पारुल, शिवानी, चंचल, नाहिद, ज्योति, आमिल बी0ए0 प्रथम वर्ष, तृतीय पुरस्कार (दो समूह)-राखी, वर्षा, रितिक, मुस्कान, गुनगन आंचल बी0बी0ए0 प्रथम वर्ष व सांत्वना पुरस्कार-तेजवीर गौतम, समीर खान सैफी, बी0ए0 प्रथम वर्ष, प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले  छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया

इस आयोजन में समस्त महाविद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।

 

 

Show More

Related Articles

Close