[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

विद्युत विभाग की लापरवाही से तीन दिन में पांच बंदर अकाल मृत्यु के शिकार

एक पेंटर भी घायल हो एम्स में भर्ती

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) बिजली विभाग की घोर उदासीनता और लापरवाही के चलते कस्बे में विद्युत पोलो और लाइनों की हालत अत्यंत दयनीय है जर्जर तार और लाइनों की चपेट में आकर टंकी वाला मौहल्ले में दो दिन के अंतराल पर पांच बंदर अकाल मृत्यु के शिकार हो गए।

इस मोहल्ले में बिजली के तार घरों को छूते हुए पोल पर जा रहे हैं इन तारों पर बंदर टच होते ही करंट लगने से जमीन पर धराशाई हो जाते हैं। बुधवार को दो बंदर मरे थे जिन्हें आसपास के लोगों ने जमीन में दफना दिया। शुक्रवार को तीन बंदरों ने करंट की चपेट में आकर दम तोड दिया।

इसी मौहल्ले में दो तीन दिन पूर्व एक युवक शाहिद पुत्र शौकत अली निवासी ईदगाह रोड पुताई कर रहा था। अचानक खुले फैले तार की चपेट में आकर बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। फिलहाल उसका इलाज एम्स में दिल्ली में चल रहा है।

मौहल्ले वालों ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से जर्जर लाइनों को बदलवाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close