[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

श्री राम कथा के सप्तम दिवस पर श्री सुमेधानंद जी महाराज ने भरत मिलाप ,रावण का उद्धार ,राम राज्य के प्रसंग का बहुत ही सुंदर चित्रण किया

बुलंदशहर: नरेश्वर धाम मंदिर पार्क डीएम रोड पर किशोरी निवास आश्रम श्री धाम वृंदावन से आए श्री सूमेधानंद जी महाराज के मुखारविंद से कही जा रही श्री राम कथा के सप्तम दिवस में भरत मिलाप, रावण का उद्धार, राम राज्य के प्रसंग का बहुत सुंदर चित्रण किया गया |

महाराज श्री ने श्री राम और भैया भरत जैसे भाइयों में प्रेम होना बहुत सौभाग्य की बात बताई | महाराज श्री ने कहा कि जब भरत भैया को पता बड़ा कि मेरी माता केकई के दो वरदान में पिताश्री ने भैया राम को 14 वर्ष का वनवास और मेरे लिए राज सिंहासन मांगा है तो यह सुनकर बहुत ही व्याकुल हो गए और अयोध्या की जनता को लेकर भैया राम को लाने के लिए वन के लिए निकल पड़े|| भैया भरत से भगवान श्रीराम ने भी कहा कि मैं पिताश्री के वचन की अवहेलना नहीं करूंगा|

भैया भारत के त्याग को भी देखिए भगवान श्री राम चरणपादुका को ही लाकर सिंहासन पर रख राज्य का कार्यभार सेवक की भांति सभांला और चौदह वर्ष भैया राम की प्रतीक्षा में बिताए|

भगवान श्री राम ने भी लंका पर चढ़ाई कर समस्त राक्षस जाती का Growth किया और अयोध्या लौटकर अयोध्या राजपाट सभांल कर, अयोध्या वासियों की सेवा की आज श्री राम कथा में वंदना शर्मा ,नीना शर्मा, सीमा महेश्वरी, अनिता, यशोदा मैया, सुनील ,विवेक शर्मा ,वासुदेव संजय गोयल , स्वामी परममदेव महाराज, करणवीर सिंह, अजय मित्तल आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे|

रिपोर्ट से संपादक संजय

Show More

Related Articles

Close