[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता  ने सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता को देखते हुए भरी हुंकार ।

पूरे देश का किसान 22 अगस्त को जंतर मंतर पर पहुंच कर अपनी जायज मांगों को लेकर करेगा महारैली।

 

मथुरा : मुकुंद होटल श्री कृष्ण जन्मस्थली मथुरा में भाकियू अंबावता ने प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन किया। आयोजन करता में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी वह मथुरा के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा जी ने प्रमुख भूमिका निभाई।

बैठक में उत्तर प्रदेश दिल्ली उत्तराखंड मध्य प्रदेश पंजाब राजस्थान हरियाणा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव जी ने की और संचालन यूनियन के प्रवक्ता बृजेश भाटी और ठाकुर मुकेश सोलंकी जी ने किया बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का अभिभाषण हुआ ।

उपस्थित किसान नेताओं में राष्ट्रीय महासचिव रामपाल अंबावता जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने सिंह मध्य प्रदेश के अध्यक्ष रामानंद शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा फरमान त्यागी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रश्मि चौधरी और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष गर्विता पूनिया उक्त सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश स्तर के समस्त पदाधिकारी महासचिव मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों ने भाग लिया राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के अभिभाषण में संगठन के विस्तार के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए और अनेकों वर्षों से लंबित किसानों की मांगों को लेकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगों को आसानी से नहीं मानेगी इसके लिए हमें सरकार के विरोध में आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा और हम आने वाली 22 अगस्त को देश के कोने कोने से दिल्ली में जंतर मंतर पर इकट्ठा होने की तैयारियां करें सभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वयोवृद्ध गंगाराम प्रसाद यादव जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा फरमान त्यागी जी ने अनेक प्रदेश अध्यक्ष और किसान नेताओं ने उपस्थित किसान और मजदूर वे मातृशक्ति को किसानों की समस्याओं से कैसे मुक्त किया जाए बताया और बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा।

उपस्थित प्रदेशों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आह्वान पर सहमति व्यक्त की और आने वाली 22 अगस्त को महारैली में हर संभव सहयोग करने का वादा किया,

इस अवसर पर किसान सभा में राजेंद्र नागर प्रताप नागर कविता चौधरी विकास प्रधान चौधरी जगवत सिंह नरेंद्र नेता जी रमन गुर्जर कृष्ण नागर मुनेंद्र पहलवान संतराम चौधरी लोकेश भाटी पूनम भाटी रोहित गुर्जर संजय कसाना योगिंदर मावी विपिन कसाना मुकेश मावी हरिंदर भाटी मोहित भाटी अरविंद भाटी देवदत्त शर्मा सुमित सिंह चौधरी जुबेर मोहम्मद आसिफ चौधरी इकरार नसीर खान मुख्य रूप से जिला अध्यक्षों पर फोकस रहा मेरठ मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र बंसल जिला अध्यक्षों में मथुरा जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा गाजियाबाद जिला अध्यक्ष अमित कसाना अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह उत्तर पूर्वी दिल्ली के चौधरी रविंदर सिंह इटावा के राम विजय मैनपुरी के अरविंद यादव मुजफ्फरनगर के शाह आलम बागपत के मनवीर असवान शामली के परवेज अहमद सहारनपुर के महक सिंह गौतम बुध नगर के अमित अवाना मेरठ महानगर के नितिन भड़ाना मेरठ के नितिन कसाना युवा एटा के कप्तान सिंह हरदोई के रामप्रसाद बाराबंकी के राम नारायण फिरोजाबाद के ओम प्रकाश संभल के राकेश रावत सुल्तानपुर के हरीश चंद्र शुक्ला प्रतापगढ़ के मोहम्मद हई खान प्रयागराज के सूर्यमणि शुक्ला अमेठी के बजरंग सिंह सीतापुर के प्रदीप मिश्रा हरदोई के अशोक राठौर जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। और रोहित सिंह रितु जेपी सिंह राजोरा हृदय राम यादव और सैकड़ों मातृशक्ति की उपस्थिति बेहद उत्साहवर्धक रही।

Show More

Related Articles

Close