[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

भाजपा सरकार किसान मजदूर विरोधी- डीपी सिंह

तमाम नीति पूंजी पतियों व विदेशी कंपनियों के हित में

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अखिल भारतीय किसान सभा के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड डी पी सिंह ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां पूंजी पतियों और विदेशी कंपनियों की पक्षधर हैं जो देश के किसानों मजदूरों व्यापारियों तथा छोटे काम धंधे वालों को बर्बाद कर रही हैं। इन नीतियों के खिलाफ देशभर के तमाम मेहनतकशों को जाति धर्म से उपर उठकर एक जुट होकर संघर्ष करना होगा।

कामरेड डी पी सिंह ग्राम पिपाला इग्लासपुर में किसान पंचायत को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। पंचायत रोजीरोटी, भाई चारा व जनतंत्र बचाओ अभियान के अंतर्गत बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि किसान सभा क़र्ज़ माफी,सस्ती बिजली सस्ते बीज खाद एम एस पी समस्या समाधान हेतु संघर्ष कर रही है। निजी हाथों में सौंपें जाने पर सस्ती बिजली बीज खाद किसानों को कैसे मिलेंगे? । जब सरकारी खरीद बंद हो जायेगी तो समर्थन मूल्य कौन देगा।

चंद्र पाल सिंह प्रदेश संयुक्त सचिव ने कहा कि कंपनियों को जमीन देने का रास्ता साफ कर रही है तभी ज़मीन की नाइनात बदलने का अधिकार डी एम और कमिश्नर को दिया गया है।

जिला उपाध्यक्ष जगवीर सिंह ने कहा कि किसानों के टयूवैलों पर मीटर लगाए जा रहे हैं जो बिजली के निजीकरण का ही एक हिस्सा है।

पंचायत की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह लौर ने तथा संचालन सीता राम शर्मा ने किया । नरेंद्र सिंह जगत सिंह संजीव सिंह अशोक कुमार हरवीर सिंह योगेन्द्र सिंह नौशाद अली हरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close