[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

परियोजना तरंगिणी के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं पोषण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दनकौर: एशियन पेंट्स के सहयोग से उन्नयन समिति द्वारा संचालित परियोजना तरंगिणी के अंतर्गत कासना गांव ग्रेटर नोएडा, में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ नारायण किशोर, एमoओoआईoसीo दनकौर की उपस्थिति रहीl

प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ताओं का आमुखीकरण करना था जिससे समुदाय में मिलने वाली सेवाओं का लाभ समुदाय के लोगों तक पहुंच सकेl प्रशिक्षण के पहले सत्र में श्रुति द्वारा किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, समस्याएं, परिवार की भूमिका एवं किशोरावस्था में स्वस्थ रहने के नियम के विषय में जानकारी दी l द्वितीय सत्र में प्राची ने आहार विविधता एवं महावरी स्वच्छता प्रबंधन के विषय में बताया जबकि तृतीय सत्र में डॉ नारायण किशोर,एमoओoआईoसीo दनकौर ने एनीमिया एवं उसके कारण तथा प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी दी l

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सागोरिका द्वारा जल, सफाई एवं स्वच्छता अभ्यास के विषय में बताया गयाl परियोजना तरंगिणी के संदर्भ में ज्योति द्वारा संक्षिप्त कार्य विवरण प्रस्तुत किया गयाl दिव्या ने कार्यक्रम के मध्य में आइस ब्रेकर गेम के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी दीl प्रशिक्षण कार्यक्रम में कासना, लड़पूरा, मायचा एवं सलेमपुर गांव से कुल 30 आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग कियाl कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन में उन्नयन समिति के सभी फील्ड स्टाफ तथा समुदाय के लोगों का विशेष योगदान रहाl

Show More

Related Articles

Close