Bulandshahrअपराध

ट्यूशन शिक्षक ने चुराए 30 लाख रूपए गिरफ्तार 

व्यापार के लिये की थी चोरी 20,50 लाख बरामद

बुलंदशहर: नगर के आवास विकास कॉलोनी निवासी एक महिला के घर से ₹30 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्यूशन शिक्षक प्रशांत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है ,

प्रशांत ने बताया कि उसने व्यापार के लिए चोरी की थी आरोपी के पास से पुलिस ने ₹20,50 लाख बरामद किए हैं पीड़ित महिला सीमा का कहना था कि आरोपी प्रशांत उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए आता था

बनवाई डुप्लीकेट चाबी

वर्ष 2017 में प्रशांत सीमा के दोनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने उनके घर आता था उसने परिवार से अच्छे संबंध बना लिये सीमा ने कई बार उसके सामने अलमारी के लॉकर में रुपए रखे एवं निकाले थे इसके चलते इसकी नियत खराब हो गई और उसने मौका पाकर लॉकर की डुप्लीकेट चाय बना ली थी

 

Show More

Related Articles

Close