[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

खुशनुमा माहौल में मनायें भाई चारे के साथ होली व शब ए बारात

प्रशासन हर वक्त आपके साथ त्वरित सूचना पर होगी तुरंत सटीक कारवाई

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) होली और शब ए बारात पर्व के मद्देनजर गुरुवार को थाना परिसर में ग्राम प्रधानों एवं कसबा वासियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा और एस डी एम सदर लवी त्रिपाठी ने दोनों महत्वपूर्ण त्यौहारों को शांति और सद्भाव पूर्वक मनाने की अपील करते हुए जनता से सहयोग मांगा। बैठक में मौजूद दोनों संप्रदायों के वरिष्ठ लोगों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया और कस्बे की परंपरा के अनुरूप आगामी पर्वों को शांति पूर्वक संपन्न करने का वचन दिया।

बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने कहा कि पर्व मनाते समय दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस ना पहुंचायें। होली पूर्व परंपरा अनुसार उसी स्थान पर दहन करें ।नशा नहीं करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें हेलमेट सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। नशीले पदार्थो की बिक्री करने वालों की सूचना प्रशासन को दें छोटी सी घटनाएं बड़ी ना हों इसका ध्यान रखें तथा प्रशासन को त्वरित सूचना देकर आदर्श नागरिक होने और अपने कर्तव्य पालन का परिचय दें।

एस डी एम सदर लवी त्रिपाठी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाल ही में उन्होंने सदर तहसील का कार्य भार ग्रहण किया है। सभी सम्मानित नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने और त्यौहारों को शांति और सद्भाव पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। ज़मीनी विवाद अगर कहीं है तो होली पर्व पर रंजिश ना निकालें। प्रशासन हर वक्त आपके साथ है। त्रिपाठी ने अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया और सभी को होली व शब ए बारात पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी

एएस पी अनुकृति शर्मा ने भी अपना व थाना प्रभारी का नंबर सभी को देते हुए प्रशासन को सहयोग मांगा।

सपा नेता हुसैन अली और भाजपा नेता नरेश तायल ने कसबा वासियों की तरफ से दोनों उच्चाधिकारियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया तथा सभी की तरफ से पर्वों को शांति और सद्भावना पूर्वक संपन्न कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, व्यापारी नेता शिवकुमार गुप्ता, नितिन सिंघल, बजरंग दल संयोजक दीपक अग्रवाल, श्याम लाल लोधी, गजराज प्रधान, छात्र नेता दीपक ठाकुर, दीपक गुप्ता नईम कुरैशी सभासद, शाकिर मेवाती,गौहर अली,सपा नेता हुसैन अली, पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी, नागेश्वर मंदिर कमेटी प्रभारी कैलाश चन्द्र अग्रवाल, सैयद अफजल, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, मुकेश गौतम, चांद मियां, जाने आलम अविनाश प्रताप सिंह, मुकुल गर्ग प्रवेश लोधी, मंगलसेन शर्मा मोहक बंसल सहित तमाम ग्राम प्रधान,सभासद,व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close