[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

खाद्म सुरक्षा विभाग की लगातार दूसरे दिन भी जारी रही छापेमारी

विभिन्न स्थानों से लिए गए 14 सैंपल

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) खाद्म सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार दूसरे दिन भी विभिन्न स्थानों से खाद्म पदार्थों के सैंपल लिए।

यशपाल सिंह यादव ने बुलंदशहर में फ्रेशनेस सुपर मार्ट से पापड़ का, मनोज कुमार गौड़ ने नंगला जाट में रामवीर सिंह के यहां से खोया का तथा दौलतपुर खुर्द में आदर्श मिष्ठान भंडार से बर्फी का सैंपल लिया।

ओम पाल सिंह ने कैलावन शिकारपुर में कोमल प्रसाद का चीनी का, ग्रीस वर्मा ने मोरी गेट अनूपशहर में निर्देश किराना स्टोर से रिफांइड सोयाबीन का तथा राजेश कुमार के यहां से कचरी का सैंपल लिया। ग्रीस वर्मा ने जहांगीराबाद में राजेश के यहां से वर्फी का नमूना लिया।

महेश कुमार ने ग्राम परवाना महमूदपुर में सुरेश का बेसन और वेदप्रकाश का आलू चिप्स का नमूना लिया।

केपी सिंह ने मंडी दानगंज खुर्जा में मिठृठन लाल मदन लाल के यहां से सरसों तेल का और इसी फर्म का दूसरा नमूना सरसों तेल का मनीषा शर्मा ने भरा।

मनीषा शर्मा ने खुर्जा में मनोज अग्रवाल का मैदा का और रामगढी में मोनू के यहां से खोया का नमूना लिया । केपी सिंह ने खुर्जा में मनोज कुमार के यहां से बेसन का नमूना लिया।

उक्त जानकारी देते हुए खाद्म सुरक्षा विभाग के डी ओ रामकुमार गुप्ता ने बताया कि सभी सैंपल जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये हैं। अधोमानक पाये जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।

रिपोटर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close