[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

पुलिस नहीं लगा सकी मासूम नितिन का कोई सुराग

सी ओ स्याना के नेतृत्व में लगातार चौथे दिन चला सर्च अभियान

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) मंगलवार दोपहर से रहस्यमय परिस्थितियों में गुम हुए ढाई साल के मासूम नितिन का अभी तक कोई अता पता नहीं है जबकि लगातार चौथे दिन सी ओ स्याना वंदना शर्मा के नेतृत्व में एसओजी, सर्विसलांग टीम ,खानपुर ,नरसैना आदि थानों की टीमों ने नितिन की तलाश में घंटों सर्च अभियान चलाया। मासूम नितिन की तलाश में जुटी टीमों कीसंयुक्त कारवाई के बाबजूद पुलिस के हाथ खाली ही रहे।

सी ओ स्याना वंदना शर्मा ने हर पहलू से मामले की तह में जाने का भरपूर प्रयास किया। गांव के तांत्रिक लोगों से भी पूछताछ की गई। हर उस व्यक्ति से बात की जिससे लापता बच्चे की कोई जानकारी मिलने की तनिक भी आशा थी।

बच्चे के परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से भी इंकार किया है।

सी ओ स्याना वंदना शर्मा ने बताया कि हालांकि अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका है लेकिन पुलिस जल्द ही लापता को तलाश लेगी। थाना प्रभारी नरेश धीमान ने बताया कि बच्चे का सुराग लगने तक पुलिस अपनी कोशिश जारी रखेगी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close