[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

खाद्म सुरक्षा टीम ने पुलिस को साथ लेकर नकली पनीर रबड़ी फैक्ट्री पर मारा छापा

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) होली पर जहां मिलावटखोरों की पौंबारह हो रही है वहीं दूसरी ओर खाद्म सुरक्षा विभाग निरंतर मिलावटखोरों पर चाबुक चला रहा है।

सहायक खाद्म सुरक्षा आयुक्त आर के गुप्ता को सूचना मिली कि पहासू के दीघी गांव में नकली पनीर रबड़ी फैक्ट्री चल रही है। सहायक आयुक्त आरके गुप्ता ने खाद्म सुरक्षा अधिकारियों की टीम को साथ लेकर गांव में दीपक गुप्ता की गुप्ता फ़ूड प्रोडक्ट्स पर छापा मारा। मौके की नजाकत देखते हुए पुलिस बल को भी मौके पर बुलाया गया था। मिलावटी पनीर रबड़ी आदि की शिकायत पर बनाई गई रबड़ी और पनीर का सैंपल लिया गया।

टीम ने शिवाली ग्राम में पाल डेरी कन्फैक्शनरी से पनीर का भी सैंपल लिया। मालिक रविन्द्र बताया गया है।

सोहेल किराना स्टोर गुलावठी से बेसन का नमूना लिया है। इससे साथ खान जनरल स्टोर भीमपुर डिबाई से सूजी का और बुलंदशहर देहली रोड़ भूड से स्वामी की दुकान से वर्फी का नमूना लिया।

नायब तहसीलदार अखिलेश यादव के नेतृत्व में जहांगीराबाद के खदाना में राजू खोया भट्टी पर छापा मारकर स्किम्ड मिल्क पाउडर से बनता खोया पकड़ लिया। सैंपल लिया गया है।

टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार, कुंवरपाल सिंह ग्रीस कुमार वर्मा व ओपी सिंह शामिल रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close