[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक पलटा

पिक अप बाल बाल बची दो मोटरसाइकिल चपेट में आकर गन्ने के नीचे दबीं कोई हताहत नहीं, चालक हुआ फरार

औरंगाबाद (बुलंदशहर) कस्बे में स्टेट हाइवे पर ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक आये दिन दनदनाते हुए गुजरते हैं लेकिन जाम का सबब बने इन वाहनों पर किसी का भी ध्यान नहीं जाता ना पुलिस का और ना ही परिवहन विभाग के अफसरों का।

मंगलवार की सुबह आम दिनों की भांति एक ओवरलोड गन्ना लदा ट्रक संख्या एच आर 55 एल 2155 मिल से बुलंदशहर की ओर जा रहा था। उपर से भी और उपर तक लदा गन्ना बिजली घर के सामने बिजली लाइन से टकराता हुआ निकला। तारों से निकली चिंगारियों से गन्ना जल उठा। चालक ने स्टेट हाइवे पर ओम किराना स्टोर के नजदीक डक वाले से पानी गन्ने पर डलवाया। गाड़ी बैक करते समय गन्ने की झोक ना झेलपाने से पलट गई।

समीप से गुजर रही पिक अप बाल बाल बच गयी लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक गन्ना तले दब गयीं। टृक पलटते ही सारा गन्ना सड़क पर फैल गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने वहां लगे जाम को हटवाया और क्रेन बुलाकर ट्रक हटवाने की कयावद शुरू की चालक भाग निकलने में कामयाब रहा। हालांकि उसे आसपास से मौके पर पहुंचे लोगों ने शीशा तोड़ कर टृक से बाहर निकाला था।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close