[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का परवाना महमूदपुर में निर्माण शुरू

क्षेत्रीय लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ, विधायक देवेंद्र लोधी ने किया शिलान्यास ,ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह ने जताया आभार

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का तोहफा दिया है। विकास खंड जहांगीराबाद अंतर्गत ग्राम परवाना महमूदपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास स्याना विधायक देवेंद्र लोधी ने किया।

ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु ग्राम परवाना निवासी धर्म वीर सिंह पुत्र लक्खी सिंह ने अपनी 16मीटर गुणा 21 मीटर भूमि दान स्वरूप स्वास्थ्य विभाग को प्रदान की है।

विधायक देवेंद्र लोधी ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पांच लाख रुपए का इलाज निशुल्क प्रदान करके उन गरीबों को चिकित्सा मुहिया कराई है जो इलाज का खर्च नहीं उठा पाते और बिना इलाज के ही चल बसने को विवश होते थे। विधायक ने कहा कि जहां सरकार ने स्वास्थ्य केंद्र के लिए धन मुहैया कराया वहीं दान दाता धर्म वीर सिंह भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी बेशकीमती जमीन दान देकर स्वास्थ्य केंद्र बनने में अविस्मरणीय योगदान दिया है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्यौराज सिंह ने भी विधायक देवेंद्र लोधी का स्वागत किया और दान दाता धर्म वीर सिंह को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जय वीर सिंह,निर्देश कुमार, धर्म वीर सिंह हरीशंकर पूर्व प्रधान, धर्म पाल सिंह,चरन सिंह दिनेश कुमार हरेंद्र सिंह जीतू लोधी रविन्द्र, हरिसिंह, प्रताप सिंह बबली सिंह भोलू इकराम नाजिम, धनपाल रवि प्रधान जितेन्द्र लोधी कौशल प्रधान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close