Bulandshahr
अमर महोत्सव में पोस्टर, रंगोली मेंहदी तथा क्विज़ प्रतियोगितायें संपन्न
तीन दिवसीय महोत्सव हुआ सम्पन्न

औरंगाबाद( बुलंदशहर) अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी में चल रहे तीन दिवसीय अमर महोत्सव का शनिवार को समापन हो गया। तीसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता डॉ प्रशांत सिंह के निर्देशन में आयोजित हुई जिसमें छात्र छात्राओं ने स्टार्टअप, स्वच्छ भारत, कृषि प्रोड्यूस मैनेजमेंट आदि पर बेहतरीन पोस्टर बनाए। प्रथम स्थान खुश्बू दलाल को, द्वितीय सृष्टि को तथा तृतीय स्थान मोनिका एवं छवि ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।
डा निशा चौधरी एवं डॉ साफिया जैनब के दिशा निर्देशन में रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित कीं गई।
अंतिम चरण में क्विज प्रतियोगिता आयोजित कीं गई।
प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को सराहा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल