[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

स्वच्छता अभियान व संचारी रोगों से छुटकारा पाने के उपाय को लेकर विस्तार से हुई चर्चा

दनकौर:आज नगर पंचायत दनकौर में स्वच्छता अभियान के तहत  कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों व सफाई कर्मियों  को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व नगर पंचायत सदस्य अजीत सिंह चौहान ने कहा कि सभी अपने इर्द-गिर्द गंदगी को न पनपने दें सफाई का विशेष ध्यान रखें संचारी रोगों से बचने  के लिए अपने यहां नाली में सफाई रखें घरों में फॉगिंग सैनिटाइजेशन आदि का इस्तेमाल करवाएं और कूलर आदि में पानी  इकट्ठा न होने दें ,पानी को रोज बदले उसे मिट्टी का तेल डालें और अगर घर के आसपास कहीं कूड़ा एकत्र है तो उसको हटाए और अगर कहीं पानी भरा हो तो समाप्त  करें या फिर उसमें मिट्टी के तेल का इस्तेमाल करें

इसके अतिरिक्त स्वच्छता से जुड़ी अनेक बातों पर विशेष जोर देते हुए कहां  कि अपने आसपास कहीं भी  गंदगी को ना पनपने दें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें संचारी रोगों से जभी बचा जा सकता है,

हम अपने गेटों की सफाई का विशेष ध्यान रखें नाली में गंदगी न पनपने दें कूलर के पानी को बदलें या उसे मिट्टी का तेल डालें हम सभी आस्तीन के कपड़े पहने तभी हमें संचारी रोगों से छुटकारा मिल सकता है

Show More

Related Articles

Close