[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने के लिए टृपल इंजन सरकार जरूरी

सांसद डॉ भोला सिंह ने किया जोगेंद्री देवी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) सांसद डॉ भोला सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए टृपल इंजन की सरकार बेहद जरूरी है। केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरे मनोयोग से लागू कर रही है लेकिन स्थानीय स्तर पर भी यदि भाजपा का शासन होगा तो तमाम योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को अच्छी प्रकार पहुंच सकेगा।

गत चुनाव में भाजपा की पराजय की टीस को याद दिलाते हुए उन्होंने जनता से कहा कि पहले की तरह भूल मत करना वरना पांच साल तक पश्चाताप करने के सिवाय कुछ हासिल नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में प्रधानमंत्री आवास शौचालय निर्माण योजनाओं में जमकर घपलेबाजी हुई अपात्रों को लाभान्वित कराया गया शिकायत मिली तो उन्होंने जांच पड़ताल कराकर अनेक अपात्रों से रिकवरी भी कराई। सांसद ने भाजपा उम्मीदवार जोगेंद्री देवी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की जोरदार अपील की।

इससे पूर्व चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सांसद डॉ भोला सिंह का अपार जनसमूह ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। पूर्व चेयरमैन दुलीचंद सैनी, ब्लाक प्रमुख लखावटी ईश्वर पहलवान प्रख्यात चिकित्सक डॉ ईश्वर चंद्रा, त्रिलोक गूर्जर,प्रेम सैनी,जयचंद गूर्जर, जयप्रकाश गुप्ता प्रमोद लोधी कुलदीप लोधी, बाबा शेर सिंह,मोहक बंसल, नरेश तायल,डा अशोक लोधी डॉ गजेन्द्र लोधी, ओमप्रकाश गौतम,मणिप्रताप चौहान, लक्षमन सैनी,पवन लोधी जीता ठेकेदार,हर्ष शर्मा, आदि ने माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत किया।

सभा को ब्लाक प्रमुख लखावटी ईश्वर पहलवान,डा ईश्वर चंद्रा दुलीचंद सैनी, आदि ने भी संबोधित किया। संचालन नरेश तायल ने किया। मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज, रमेश चंद्र पांडेय, सभासद देवी सरन लोधी, रामू लोधी, अजय तिवारी, महेश चंद्र, विनोद कुमार, आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close