[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

हुनर प्रदर्शिनी में स्कूली बच्चों ने दिखाया अपने हुनर का जलवा

एन पी एस पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ साथ बहुआयामी व्यक्तित्व विकास की गरज से स्थानीय नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक हुनर प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे उनकी प्रतिभा को और अधिक बल मिल सके। प्रतिस्पर्धा से व्यक्तित्व का निखार संभव है।

प्रदर्शनी में बच्चों ने लीफ पेंटिंग, फोटो फ्रेम कार्ड मेकिंग मैक्रोनी आभूषण एवं विभिन्न शिक्षाप्रद माडल प्रस्तुत कर अपने हुनर का जलवा पेश किया ‌। प्रदर्शनी देखने आए अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा को पहचान मुक्त कंठ से सराहना करते हुए हौसला अफजाई की।। बच्चों ने सोलर सिस्टम, एटीएम मशीन ध्वनि प्रदूषण 3डी होलोग्राम साबुनीकरण माइक्रोस्कोप आदि दर्जनों माडल बनाए और प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन दिया। छात्राओं ने जैविक खेती को बढ़ावा देने संबंधी माडल प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। तथा परिवहन व संचार ‌ विषयक परियोजना पेश की। इस अवसर पर कैलाश चन्द्र अग्रवाल प्रहलाद शर्मा दीपक कुमार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close