दनकौर

बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ग्रीष्मकालीन शिविर का दूसरा सत्र  हुआ प्रारंभ 

दनकौर:विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध विद्यालय बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,दनकौर में आज दिनांक 26 मई 2023 को ग्रीष्मकालीन शिविर का दूसरा दिन का प्रारंभ वंदना सत्र से हुआ,

इस सत्र में प्रधानाचार्य जी ने भैया बहिनों की सामान्य बोलचाल की भाषा कैसी हो और अच्छे संस्कार कैसे हो इसके बारे में विस्तार से समझाया
आज के दिन का प्रथम सत्र बहिन रेनू जी ने लिया यह सत्र में योग के उष्ट्रा आसन गोमुख आसन व कपाल क्षेत्र की माइक्रो एक्साइज कराते हुए बच्चों को उनके जीवन में आने वाले तनाव से मुक्ति का मार्ग बताया ।
द्वितीय सत्र में बहिन अंजू सिंह जी कविता जी वह रूबी जी ने सभी छात्राओं को गीत व नृत्य की बारीकियों को समझाते हुए पहले गीत का उसके बाद नृत्य का अभ्यास कराया सभी छात्राओं ने इस सत्र में पूर्ण मनोयोग से सहभागिता की कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य श्रीमान राजकुमार जी राकेश जी संजय जी बीके सिंह भास्कर जी सनी जी धर्मवीर जी रोहित जी अनुराग जी ओमकार जी बहन अंजू जी रूबी जी रेनू जी सोनिका जी कविता जी निराशा जी सभी कार्यालय बंधु उपस्थित रहे आज के शिविर का समापन दोपहर 12:00 वंदे मातरम के साथ किया गया

Show More

Related Articles

Close