[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

किसान एकता संघ के बैनर तले किसान अधिकार पदयात्रा तीसरे दिन बिलासपुर से परी चौक के लिए किया प्रस्थान 

बिलासपुर :  किसान एकता संघ के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन सिह प्रधान के नेतृत्व में30 मई को किसान अधिकार पदयात्रा बिलासपुर से परी चौक के लिए रवाना हुई संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के  मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि चार दिवसीय पदयात्रा है जो जेवर से चलकर दूसरे दिन बिलासपुर पहुंची पदयात्रा का बिलासपुर रात्रि विश्राम रहा सुबह आठ बजे किसान अधिकार पदयात्रा ने बिलासपुर कस्बे से खेरली नहर होते हुए शाम को परी चौक पहुंचेगी ,

तीसरी रात्रि का पड़ाव परी चौक रहेगा संगठन राष्ट्रीय महासचिव युवा ओमबीर प्रधान बिरौडी ने बताया क्षेत्र का किसान काफी लम्बे समय से 64.7प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे तथा स्थानीय कंम्पनीयो में युवाओं के रोजगार, शिक्षा,चिकित्सा आदि मांगो को लेकर जिला प्रशासन से मांग करता आ रहा है लेकिन जिला प्रशासन जिले के किसानो मजदूरो की समस्याओं की तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है सरकार और जिला प्रशासन को जगाने के लिए किसानों को उनका हक दिलाने के किसान एकता संघ द्वारा किसान अधिकार पदयात्रा निकाल कर किसानों की मांगो से संबंधित ज्ञापन 31 मई ज़िलाधिकारी कार्यालय पर महापंचायत कर देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रीयपति के नाम जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को ज्ञापन सौंपा जाएगा इस पदयात्रा के दौरान रास्ते में पडने वाले गावों के किसानो द्वारा फूल मालाएं डालकर भरपुर प्यार और सहयोग किया जा रहा है और 31 मई को जिला अधिकारी कार्यालय पर महापंचायत में पहुंचने का आश्वासन क्षेत्रीय किसानों द्वारा दिया जा रहा है ,

पदयात्रा में मुख्य रूप से चौधरी बाली सिंह, देशराज नागर,गीता भाटी,पंडित प्रमोद शर्मा,वनीश प्रधान,बबली कसाना,पप्पू प्रधान,उमेद एडवोकेट, कमल यादव,श्यामवीर मावी ,बिक्रम नागर,विनीत नागर, सतीश कनारसी,अरविंद सेक्रेटरी,नीरज कसाना, राकेश चौधरी,उमर प्रधान,जगदीश शर्मा,अखिलेश प्रधान,पप्पे नागर,सहदेव भाटी,जितेन्द्र शयौरान,कृष्ण पंडित म्याना सहित आदि सैकड़ों संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित है

Show More

Related Articles

Close