ग्रेटर नोएडादनकौर

किसानों के समर्थन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जा रहे किसान एकता संघ के पदाधिकारियों को पुलिस ने किया होम अरेस्ट

दनकौर : पिछले क़रीब दो महीनों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों की विभिन्न माँगों को लेकर धरना पर बैठे किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार करके धरना समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके विरोध में किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में प्रातः ही भारी मात्रा किसान कैम्प कार्यालय दनकौर पर इकट्ठा होना शुरू हुए जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा सभी किसानों को प्राधिकरण जाने से रोककर होम अरेस्ट कर लिया गया

संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान सभा किसानों के विभिन्न माँगों जिसमें अतरिक्त प्रतिकर/ मुआवज़ा, बैकलीज, आबादी निस्तारण आदि माँगों के निस्तारण के लिए पिछले क़रीब दो महीनों से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरनारत हैं जिसको तानाशाही तरीक़े से पुलिस बल द्वारा समाप्त करके किसानों को गिरफ़्तार किया जा रहा जिसके विरोध में किसान एकता संघ किसानों को समर्थन देने जा रहे थे सूचना मिलने पर मौके पर एसीपी पवन गौतम कईं थानो की भारी पुलिस फोर्स के साथ किसान एकता संघ कैम्प कार्यालय पर पहुंच कर पुलिस ने संगठन के कार्यकर्ताओ को सुबह 6 बजे से ही होम अरेस्ट कर लिया गया,

राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द किसानों को रिहा करके किसानों की माँगों को पूरी करे अन्यथा किसान एकता संघ विशाल आंदोलन करेगा।इस सबंध में एक ज्ञापन कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के इकोटेक थर्ड इंचार्ज सरिता मलिक को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई गिरफ्तार किये गये सभी किसानों को शर्त रिहा किया जाए ,

इस मौक़े पर चौधरी बाली सिंह,देशराज नागर,गीता भाटी,रमेश कसाना,वनीश प्रधान,श्रीकृष्ण बैसला,अखिलेश प्रधान,अरविंद सेक्रेटरी,आशु खान,बिज्जन नागर,सतीश कनारसी,विक्रम नागर,मेहरबान खान,अजयपाल नेता जी,हरेन्द्र कसाना,विदेश नागर,वीके चौधरी,जगदीश शर्मा,राकेश चौधरी, उमेद एडवोकेट,मोहनलाल नागर अकरम खान,उमर प्रधान सहित सैकड़ों लोगों होम अरेस्ट किये रखा

Show More

Related Articles

Close