[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
UNCATEGORIZED

2500 में रंगे हाथ लोकायुक्त रीवा ने पकडा पटवारी

सतना/रविशंकर पाठक

2500 में रंगे हाथ
लोकायुक्त रीवा ने पकडा पटवारी

सतना/रविशंकर पाठक

सुरेश मिश्रा पटवारी आरोपी

प्लांट नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका तैयार करने के बदले में पटवारी द्वारा मांगी गई 3000/-की रिश्वत की शिकायत उतैली सतना निवासी अरुण कुमार मिश्रा निवासी मैहर द्वारा लोकायुक्त रीवा में की गई। शिकायत में बताया गया कि सुरेश मिश्रा पटवारी हल्का 83 द्वारा 3000/- की राशि मांगी गई एवं मेरे द्वारा अनुनय विनय के बाद राशि 2500/- तय हुई। लोकायुक्त रीवा ने तत्काल कार्यवाही करते हुये दस सदस्यीय टीम गठित कर पटवारी सुरेश मिश्रा कोलगवां जिला सतना निवासी- ग्राम मिसिरगवां तहसील बिरसिंहपुर जिला सतना को आज दिनांक 28-03-2019 को

शिकायतकर्ता अरुण कुमार मिश्रा

शिकायतकर्ता अरुण कुमार मिश्रा निवासी- मैहर बायपास रोड में सोनोरा मोड़ के पास पूर्वी हवाई पट्टी के पीछे उतैली सतना से ₹ 2500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके प्लाट के नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका तैयार करने के एवज में 3000 रुपये रिश्वत की माँग की थी, शिकायतकर्ता के निवेदन करने पर आरोपी पटवारी ने 2500 रुपये लेने की बात कही थी, जिसे आज दिनांक को 2500 रुपये रिश्वत की राशि लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । कार्यवाही लोकायुक्त निरीक्षक श्री हितेंद्रनाथ शर्मा के नेतृत्व में की गयी, कार्यवाही टीम में निरीक्षक श्री अरविंद तिवारी, विद्यावारिधि तिवारी, प्र.आर. श्री विपिन त्रिवेदी, श्री अखिलेश पटेल, आर. श्री शैलेन्द्र मिश्रा, प्रेम सिंह, अजय पाण्डेय, मनोज मिश्रा, एवं धर्मेंद्र जैसवाल शामिल रहे।

Show More

Related Articles

Close