UNCATEGORIZED
दनकौर- आकाश से तेज आवाज के साथ गिरी कड़कड़ती बिजली
आकाश से तेज आवाज के साथ गिरी कड़कड़ती बिजली , जान माल की हानि होने से बच्ची

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत आज हुई चरितार्थ
दनकौर: कस्बा के अंदर थाने के सामने आज संध्याकालीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हतेवा फॉर्म से रिटायर्ड प्रधानाचार्य लोकपाल के प्लॉट मे सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते आकाश से तेज आवाज के साथ बिजली गिरी जिससे जमीन में काफी बड़ा गड्ढा हो गया पर कहते हैं की जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत आज चरितार्थ हुई लेकिन भगवान की असीम कृपा से कोई भी हातात नहीं हुआ ना कोई जान माल का नुकसान हुआ प्राप्त समाचार के अनुसार जब यह घटना हुई उसे समय प्लॉट के अंदर लोकपाल जी का लड़का सौरभ तीन कमरों में बैठे हुए छोटे-छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहा था पांच बच्चे थे लेकिन भगवान की असीम कृपा रही की मुख्य द्वार के अंदर घुसते ही प्लॉट में बिजली गिरी , आवाज सुनकर थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई वह जगह का मुयाना किया,