[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अपराधबलिया

चौकी इंचार्ज सहित चार पर मुकदमा दर्ज

बैरिया (बलिया):- उप निरीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर थाना क्षेत्र के चांद दियर निवासी सुनील प्रसाद की तहरीर पर चांद दियर चौकी प्रभारी सहित चार लोगों के खिलाफ बैरिया थाना में एसएचओ की संस्तुति पर मंगलवार को मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया। बताते चले कि चांद दियर निवासी सुनील प्रसाद ने पुलिस महा निरीक्षक,उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर चौकी प्रभारी चांद दियर गणेश पांडेय सहित चार लोगों से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। सुनील प्रसाद ने अपने तहरीर में आरोप लगाया था कि मैं गांव के समीप सिंह होटल पर खाना खा रहा था कि बालू व्यवसायी तीन लोग उक्त होटल पर पहुंचकर मुझे मारने पीटने की धमकी देकर अपने साथ दूर किसी घर मे ले जाकर मुझे मारे पीटे व गांव से भाग जाने की धमकी दी अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा। मैं वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई व चौकी प्रभारी चांद दियर से अपनी आप बीती सुनाई। चौकी प्रभारी ने उल्टे मुझे ही गाली देते हुये कहा कि बालू का विडियो बनाकर पत्रकारों को तुम देते हो। इसमे मैं तुम्हारी मदद मैं नही कर सकता। तुम्हारी भलाई इसी में है कि तुम गांव छोड़कर भाग जाओ। बैरिया पुलिस से अपेक्षित सहयोग नही मिलने पर सुनील ने डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई थी। अपने ही थाना में चौकी प्रभारी की खिलाफ मुकदमा पंजीकृत होने से क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है।

रिपोर्ट- संजय राय

Show More

Related Articles

Close