[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
धर्म

आज होगी सूर्य उपासना का महापर्व डाला छठ

श्रद्धालुओं ने रखा उपवास ,गुड़ की खीर का भोग लगाया

जयपुर: भगवान सूर्य की उपासना का चार दिवसीय महापर्व डाला छठ खरना के व्रत से शुरू हुआ।

डाला छठ महापर्व रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे । बिहार समाज के लोगों ने उपवास रखकर घरों में भगवान सूरज को उपासना की ।
नित्य कर्म से निर्मित होकर सुबह स्नान आदि कर भगवान की आराधना की गई शाम को घरों में गुड़ की खीर बनाकर व सुखी रोटी,केला नैवेद्य आदि तुलसी पत्ता व‌ केले के पत्ते पर रखकर भगवान दीनानाथ और छठी मईया को भोग लगाया गया ।‌इसके बाद व्रतीयों ने सात्विक भोजन के साथ व्रत खोला ।रविवार को गलता जी तीर्थ, दुर्गा विस्तार कॉलोनी एनबीसी के पीछे एवं शास्त्री नगर स्थित किशन बाग में मुख्य आयोजन भव्य रूप से होगा । बिहार समाज संगठन के महासचिव सुरेश पंडित ने बताया कि सूर्य उपासना के लिए कार्तिक शुक्ल रविवार को श्रद्धालुओं कि हुजूम उमरेगा । व्रती शाम को कमर भर पानी में पश्चिम की तरफ मुंह कर प्रार्थना करेंगे वह आस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे ,

इसके बाद संपूर्ण रात्रि भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है बिहार झारखंड पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रवासियों में हर उल्लास देखने का माहौल है दूर के मोहल्ले से लोगों का दोपहर बाद से ही बांस की टोकरी में सुप, गाने के टुकड़ा नारियल ,केला ,सेव , संतरा, कच्ची हल्दी ,अदरक की गांठ, नाशपाती , केराव ,मूली अन्य मौसमी फल लेकर बांस से टोकरी में रखकर छठ घाट पर पहुंचना शुरू हो जाएगा । घाट किनारे बैठे उनके परिजन मैथिली भोजपुरी वजिका और मगही भाषाओं में रचे गीतों से छठ मैया और भगवान दीनानाथ की महिमा का गुणगान करेंगे ।इस रंग बिरंगी आतिशबाजी में दिवाली भी फीकी पड़ जाता है गलता जी के पहाड़ी गुंजती रहती है जो लोग दूरी या् किसी कारण वश पूजा स्थल तक नहीं आ पाएं तो वह घर पर या आसपास के मंदिरों में पोखर बनाकर छठ माता का अर्घ्य अर्पित करेंगे । सेक्टर 16 प्रताप नगर , सांगानेर के प्रतापेश्वर महादेव मंदिर परिसर ब्रह्मपुरी के पौंडरीक उद्यान वरुण पथ मानसरोवर के मंगलेश्वर महादेव मंदिर एनबीसी के पीछे दुर्गा विस्तार कॉलोनी, गलता जी तीर्थ , शास्त्री नगर स्थित किशन बाग, किरण पथ स्थित हनुमान वाटिका पार्क में , मालवीय नगर, जवाहर नगर मुरलीपुरा , अ्केड़ा डूंगर, सोडाला सुशिलपुरा, वैशाली नगर, नेहरू नगर, पानीपत, ् मालिक की कोठी रिंग रोड हीरा, हीरापुरा पावर हाउस, कलवाड रोड, रॉयल सिटी माचवा , चरण नदी फास्ट एवं सेकंड, लोहा मंडी रोड , चौराहे निवारू रोड, गणेश वाटिका गोविंदपुरा इत्यादि जगहों पर बिहार समाज के बंधु हर उल्लास से इस महापर्व को मनाएंगे सोमवार को सुबह उगते हुए सूर्य देव को दूसरा अर्ध्य अर्पित कर इस महापर्व को संपन्न करेंगे,

 

Show More

Related Articles

Close