[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

द्रोण नगरी: राम अन्न कलश कार्यक्रम में सनातनी भाईयों से एक मुट्ठी अन्न दान करने की अपील

द्रोण नगरी:व्यापार सुरक्षा फोरम (रजि०) के जिला महासचिव संदीप जैन ने ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल को बताया कि दनकौर व क्षेत्र के सभी हिंदू सनातनी भाईयों से निवेदन किया गया है कि सेकड़ों वर्षों के बाद हमें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री राममंदिर प्राण प्रीतिष्ठा का बहुत बड़ा पर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है इसमें कारसेवकों के बलिदानों को कोटि कोटि नमन करते है  दैनिक जागरण की मुहिम रामोत्सव ” राम अन्न कलश “” ( एक मुट्ठी अन्न राम के नाम ) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह गेंहू रूपी अन्न भगवान राम की अयोध्या में श्री राम के आगे समर्पित किया जाएगा इसमें सभी हिंदू भाई एक मुट्ठी अन्न का अवश्य दान दें, और पुण्य के भागीदार बने ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 11बजे तक जैन मंदिर चौराहा पर एवं दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक पुरानी अनाज मंडी में  गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश गोयल आड़ती की दुकान पर आयोजित किया जाएगा,

इन्होंने बताया कि  जैन मंदिर चौराहे पर नगर पंचायत अध्यक्ष दनकौर व मंडी में एसीपी और इंस्पेक्टर साहब शु:भारम्भ करेंगे,

Show More

Related Articles

Close