[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ दिव्या मिश्रा ने की मतदाता जागरूकता अभियान की अगुवाई

राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों से सक्रिय भूमिका निभाने की जोरदार अपील

औरंगाबाद (बुलंदशहर) तहसील सदर में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एस डी एम सदर डा दिव्या मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाने में पूरी तरह सक्षम हैं। युवाओं को राष्टृ निर्माण कार्य में भरपूर सहयोग करना चाहिए।वे अपने संपर्क में आने वाले सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करें और मतदाताओं को उनके मत का महत्व समझाने का पुनीत कार्य करें।

डी ए वी पी जी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर तहसीलदार सदर मनोज कुमार रावत,नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत नायब तहसीलदार दीक्षा लेखपाल ब्रजभूषण आदि मौजूद रहे,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close