[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

जिम्मेदार कौन: बड़े हादसे का इंतजार जनता में आक्रोश

बुलंदशहर:डीएम रोड निकट चारयार पर रेल पटरी के ऊपर बने फ्लाईओवर ब्रिज की हालत इतनी खस्ता है कि कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा पुल के बीच से सड़क का धसना व नीचे की क्षतिग्रस्त दीवार हादसे की तरफ कर रही हैं इशारा| लेकिन रेलवे कॉरपोरेशन का इधर अभी तक नहीं गया ध्यान जबकि कई स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की भरी बस भी गुजरती है इसी रास्ते से जैसे रेनशॉ स्कूल, ललिता प्रसाद, विवेकानंद, ईसामसीह स्कूल, सुरेश चंद्र मेमोरियल स्कूल, बसंती देवी स्कूल की बसों से आते जाते हैं हमारे हजारों छात्र-छात्राएं | रिपोर्टट संजय गोयल से य पुल से जुड़े हुए मऊ खेड़ा ,जैनपुर, ताजपुर, माकरा, मलागढ़ लगभग बीसियों गांवों की जनता का भी ज्यादातर इसी रास्ते से होता है आवागमन बुलंदशहर से गुलावठी का भी चलता है यातायात इतना हैवी ट्रैफिक होने के बाद भी क्षतिग्रस्त पुल की आज तक नहीं हुई मरम्मत हैवी वाहन आने जाने पर भी नहीं है कोई रोक,

रिपोर्ट -संजय गोयल सह संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)

Show More

Related Articles

Close