[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संभावनाओं को लेकर संगोष्ठी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा :गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संभावनाओं को लेकर सायं 3:30 बजे संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता माननीय कुलपति महोदय, प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने की।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अर्नेस्ट वों किमकोविट्ज़, सेंट गैलन यूनिवर्सिटी स्विटजरलैंड एवं प्रोफेसर एस.के. त्रिपाठी कुलपति आत्मीया यूनिवर्सिटी गुजरात थे। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों वैश्विक सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना था। छात्रों को वास्तव में अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ जी.बी.यू. उच्च शिक्षा में नवाचार और सहयोग की यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं। डॉ इंदु उप्रेती डीन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा समस्त सम्मनित सदस्यों का स्वागत किया गया था,

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने इस परिवर्तनकारी पहल के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे शैक्षणिक कार्यक्रमों का अंतरराष्ट्रीयकरण हमारे छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है जो उन्हें तैयार करती है।” वैश्विक बाजार में सफलता के लिए अपनी अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों का विस्तार करके और विविध प्रकार के शैक्षणिक अवसरों की पेशकश करके हम अपने छात्रों को उन कौशलों और ज्ञान से लैस कर रहे हैं जिनकी उन्हें बढ़ती परस्पर जुड़ी दुनिया में उत्कृष्ट प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। उक्त संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी, प्रोफेसर संजय शर्मा, प्रोफेसर बंदना पांडे, प्रोफेसर श्वेता आनंद, डॉ इंदु उप्रेती, डॉ आनंद प्रताप सिंह, डॉ के.के. द्विवेदी, डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ अक्षय कुमार सिंह, डॉ आशीष केसरी, डॉ एम.ए. अंसारी, डॉ तश्मीन अशरफ, डॉ भावस्ती बनर्जी, डॉ धर्मवीर मंगल, डॉ अमित कुमार अवस्थी, डॉ उपमा सिंह, श्री अनंत प्रताप सिंह, डॉ विवेक कुमार मिश्रा, डॉ सी.एस. पासवान, डॉ अनुराग सिंह बघेल, डॉक्टर सुमित्रा हुइड्रोम, डॉ नीता सिंह, डॉ रमा शर्मा डॉ विनय डॉ विनय लिटौरिया इत्यादि सदस्य संगोष्ठी में उपस्थित रहेl डॉ सुभोजित बनर्जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, एव डॉ वर्षा दीक्षित ने धन्यवाद ज्ञापन दिया,

Show More

Related Articles

Close