[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

जीबीयू में अम्बेडकर जयन्ती का आयोजन

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आज अम्बेडकर जयन्ती का आयोजन किया गया।

जीबीयू में स्थित इण्टरनेशनल कन्वेशन सेण्टर में जीबीयू के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के डॉ. अम्बेडकर सेण्टर फॉर दि स्टडी ऑफ ह्यूमैन राइट्स द्वारा ‘समकालीन समय में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर का प्रभाव एवं प्रासंगिकता’ नामक विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजा शेखर वुन्द्रू (आईएएस, एडीशनल चीफ सेक्रेटरी, हरियाणा) ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छात्र जीवन से लेकर राजनीतिज्ञ बने के इतिहास को उद्घाटित करते हुए भारतीय राजनीति एवं राजनीतिक आरक्षण के क्षेत्र में उनके उल्लेखीनय योगदान पर प्रकाश डाला।

जीबीयू के  कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि डॉ. अम्बेडकर को पूजने की नहीं, अपितु उन्हें पढ़ने एवं जानने की आवश्यकता है। उनके उल्लेखनीय योगदान एवं कृतित्व के बारे में भावी पीढ़ी को अवगत कराना हम सभी का मुख्य ध्येय होना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. रवीन्द्र कुमार (इग्नू, नई दिल्ली) ने सामाजिक समानता की स्थापना में डॉ. अम्बेडकर के संघर्षों तथा राष्ट्र-निर्माण में उनके द्वारा किये गये आर्थिक सुधारों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की शुरुआत बुद्धमूर्ति एवं बोधिसत्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके पूर्व प्रशासनिक भवन के समक्ष स्थित दीक्षा स्थल पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किया गया। तदुपरान्त, बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता संकाय में अध्ययनरत् विदेशी छात्र-छात्राओं द्वारा बुद्ध वन्दना एवं मंगलपाठ किया गया। मंचासीन सभी अतिथियों को डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा, भारतीय संविधान एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. चन्द्रभानु भरास ने अतिथियों का परिचय देते हुए संगोष्ठी की विषयवस्तु ‘समकालीन समय में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर का प्रभाव एवं प्रासंगिकता’ पर अपने विचार रखे। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो. बन्दना पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया। डॉ. जयप्रकाश मुयाल, डॉ. नवीन कुमार एवं डॉ. विभावरी के समन्वयन में एनएसएस टीम के प्रतिभागयों द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को नुक्कड नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जीबीयू की छात्रा कामाक्षी पाण्डेय के समन्वयन में यशोधरा शिक्षा शिविर के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य एवं गायन किया गया। इस असवर पर डॉ. मनीष मेश्राम एवं डॉ. नीता सिंह के समन्वयन में डॉ. अम्बेडकर पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। डॉ. अम्बेडकर सेण्टर फॉर दि स्टडी ऑफ ह्यूमैन राइट्स के अध्यक्ष एवं संगोष्ठी के समन्वयक डॉ. पंकज दीप ने सम्मानित अतिथियों, कुलपति प्रो. आर. के. सिन्हा, कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी, वित्त अधिकारी श्री नीरज कुमार, डॉरेक्टर वर्क्स डॉ. विवेक मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ. अक्षय कुमार सिंह, डॉ. चन्द्रशेखर पासवान सहित विश्वविद्यालय प्रशासन, जीबीयू के मीडिया प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार सिंह, संगोष्ठी के मीडिया प्रभारी डॉ. ज्ञानादित्य शाक्य, आयोजन समिति के समस्त सदस्यों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं आदि के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विभावरी एवं डॉ. मंजरी सुमन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों, विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं एवं बच्चों ने भाग लिया।

Show More

Related Articles

Close