[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में प्रचंड ठंड से 28 लोगों की मौत, वाराणसी में CM योगी ने बेघरों को बांटे कंबल

लखनऊ. समूचा उत्तर भारत इन दिनों ठंड से ठिठुर रहा है. हड्डियां जमा देने वाली इस ठंड से उत्तर प्रदेश भी अछूता नहीं है. यहां सर्दी और शीतलहर की चपेट में आने से अभी तक 28 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, अकेले बुंदेलखंड और मध्य यूपी में ठंड से 17 लोगों की जान चली गई है. कानपुर शहर में दस, वाराणसी में चार, जबकि फतेहपुर, औरैया और कानपुर देहात में दो-दो लोगों की ठंड से मौत हुई है. वहीं बांदा में एक बुजुर्ग महिला ने इससे दम तोड़ दिया. प्रतापगढ़ में भी एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गई. प्रयागराज के फूलपुर में ठंड से एक वृद्धा और खेत में फसल की रखवाली कर रहे दो किसानों ने दम तोड़ दिया.

29 दिसंबर को होगा सबसे ठंडा दिन
मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर को सबसे ठंडा दिन रह सकता है. मौसम विभाग ने रविवार को सबसे ज्यादा सर्द दिन रहने का अनुमान लगाया है. वहीं, अलीगढ़ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3.6 और अधिकतम 11.2 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया था.

इस बीच वाराणसी के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड में रात को रैन बसेरों का दौरा किया. उन्होंने यहां जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए.

बीते 118 साल का टूटा रिकॉर्ड
बता दें कि जबरदस्त ठंड और शीतलहर की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है. गोरखपुर, वाराणसी और इटावा सहित कई जिलों में शीतलहर से लोग बेहाल हैं. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इन जिलों में पारा छह डिग्री से नीचे चला गया है. गोरखपुर में कक्षा 8 तक के स्कूलों को 29 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है.

Show More

Related Articles

Close