[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, KGMU में किया गया आइसोलेट

लखनऊ में पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, KGMU में किया गया आइसोलेट

लखनऊ. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा महामारी घोषित कोरोना वायरस यानी COVID-19 यूपी में भी पैर पसार रहा है. बुधवार को लखनऊ में कोरोना से संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि हुई. केजीएमयू के लैब में हुई जांच के बाद इसकी पुष्टि की गई है. महिला मरीज को केजीएमयू में ही आइसोलेट किया गया है. मरीज के सैंपल को पुनः जांच के लिए पुणे की लैब में भेजा गया है. बता दें कि इससे पहले यूपी में 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. इसमें आगरा से 7 और गाजियाबाद व नोएडा में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में किया जा रहा है.

केजीएमयू मेडिसिन विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ हिमांशु ने बताया कि संक्रमित महिला टोरंटो में डॉक्टर हैं. वह टोरंटो से लंदन और मुंबई होते हुए 8 मार्च को लखनऊ पहुंची थीं. उस वक्त थर्मो स्कैनिंग में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे. मंगलवार को लक्षण दिखे तो उन्हें और उनके पति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. देर रत आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. हालांकि, उनके पति का टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव रहा.

महिला डॉक्टर से 8 से 11 मार्च के बीच जिन लोगों ने मुलाकात की उनकी सूचि बनाई गई है. इनमें 10 लोग शामिल हैं. इन सभी की भी जांच की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एनआईवी, पुणे और केजीएमयू में टेस्टिंग के लिए कुल 554 सैंपल भेजे गए थे. इनमें से पुणे में पांच, केजीएमयू लखनऊ में 366, एनसीडीसी दिल्ली में 177 और बीएचयू वाराणसी में 6 सैंपल की जांच की गई. इनमें 9 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 469 सैंपल में कोरोना वायरस नहीं मिला है. 77 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

विभाग के अनुसार, यूपी के विभिन्न एयरपोर्ट पर 15,903 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं, बॉर्डर चेक पोस्ट पर अब तक 12,01,945 लोगों की जांच हो चुकी है.

Show More

Related Articles

Close