[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

UP Board Exam: आज से शुरू हो रहा मूल्यांकन, कोरोना की वजह से एक मीटर दूर बैठकर कॉपी जांचेंगे परीक्षक

UP Board Exam: आज से शुरू हो रहा मूल्यांकन, कोरोना की वजह से एक मीटर दूर बैठकर कॉपी जांचेंगे परीक्षक

प्रयागराज. यूपी बोर्ड  की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन सोमवार से शुरू हो रहा है. इस बीच कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने के बाद बोर्ड भी काफी सतर्कता बरत रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने कई गाइडलाइन जारी किये हैं. बोर्ड सचिव ने सभी जिलों के डीआईओएस, मूल्यांकन केंद्र के मुख्य नियंत्रक, उप मुख्य नियंत्रक और प्रधानाचार्यों को पात्र भेजकर मूल्यांकन के दौरान दो परीक्षकों को बैठाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.

दो परीक्षकों के बीच की दूरी एक मीटर

निर्देश में कहा गया है कि दो परीक्षकों को कम से कम एक मीटर की दूरी पर बैठाने की व्यवस्था की जाए. मूल्यांकन के दौरान परीक्षकों व कर्मचारियों में खांसी, जुखाम या बुखार की शिकायत पर तत्काल उपचार व्यवस्था की जाए. ऐसे कर्मचारियों या शिक्षकों को तत्काल मूल्यांकन कार्य से हटाए जाने का भी निर्देश दिया गया है. मूल्यांकन केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का भी निर्देश है. मूल्यांकन केंद्रों पर शौचालयों के नियमित सफाई का भी निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही साथ फर्नीचर और उपयोग में आने वाले दरवाजे व खिड़कियों के हैंडल आदि के नियमित साफ सफाई के भी निर्देश दिए गए हैं

10 दिनों में 12 लाख कापियों का मूल्यांकन का लक्ष्य

बता दें बोर्ड ने 10 दिनों में 12 लाख कॉपियों के मूल्यांकन का लक्ष्य रखा है. 26 मार्च तक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी करने की डेडलाइन हैं. प्रयागराज में 10 केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से मूल्यांकन शुरू होगा. करीब साढ़े पांच हजार से अधिक परीक्षक मूल्यांकन ड्यूटी पर लगाए गए हैं.

Show More

Related Articles

Close