[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अपराधजानकारीराष्ट्रीय

कौन हैं एपी सिंह जो 7 साल तक बने रहे निर्भया के दोषियों के सुरक्षा कवच

 

  • निर्भया गैंगरेप के चार दोषियों  पवन, विनय, मुकेश और अक्षय को आखिरकार 20 मार्च को तिहाड़ जेल में फांसी के फंदे से लटका दिया गया. निर्भया को इंसाफ तो मिल गया लेकिन दोषियों के वकील एपी सिंह उनकी जिंदगी बचाने के लिए फांसी से चंद घंटे पहले तक लड़ते रहे और आधी रात को भी न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाया.

    कौन हैं एपी सिंह जो सात साल तक बने रहे निर्भया के दोषियों के सुरक्षा कवच

    ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि आखिरकार एपी सिंह हैं कौन जो दोषियों के लिए 7 साल तक जीवन रक्षक बन रहे और उन्हें फांसी के फंदे तक पहुंचने से रोकने में तमाम कानूनी दांव-पेच लगा दिए.

    कौन हैं एपी सिंह जो सात साल तक बने रहे निर्भया के दोषियों के सुरक्षा कवच

    निर्भया गैंगरेप के दोषियों के खिलाफ तीन बार जारी हुए डेथ वॉरंट के बाद भी एपी सिंह कानूनी दांव पेच और उसकी कमियों को हथियार बनाकर तीन बार फांसी को टालने के बाद मीडिया की सुर्खियों में आ गए.

  • कौन हैं एपी सिंह जो सात साल तक बने रहे निर्भया के दोषियों के सुरक्षा कवच

    एपी सिंह यानी अजय प्रकाश सिंह मूलतौर पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और राजधानी दिल्ली में वकालत करते हैं. वो निर्भया के दोषियों का केस बीते सात साल से लड़ रहे थे. उनका पूरा परिवार भी दिल्ली में ही रहता है.

  • कौन हैं एपी सिंह जो सात साल तक बने रहे निर्भया के दोषियों के सुरक्षा कवच

    एपी सिंह साल 2013 में उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब दिल्ली में किसी भी वकील ने निर्भया के गुनहगारों का केस लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद एपी सिंह सामने आए और उन्होंने दोषियों के पक्ष में कोर्ट में केस लड़ने का फैसला लिया. उन्हें इस केस में निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई बार फटकार और फाइन का भी सामना करना पड़ा.

    कौन हैं एपी सिंह जो सात साल तक बने रहे निर्भया के दोषियों के सुरक्षा कवच

     एपी सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई की है. उन्होंने लॉ में डॉक्टरेट की डिग्री भी इसी यूनिवर्सिटी से ली है. एपी सिंह ने साल 1997 में सुप्रीम कोर्ट में वकालत की शुरुआत की थी और अब वो वरिष्ठ वकीलों में गिने जाते हैं.कौन हैं एपी सिंह जो सात साल तक बने रहे निर्भया के दोषियों के सुरक्षा कवच

  • एपी सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने निर्भया के दोषियों का केस लड़ने का फैसला अपनी मां के कहने पर लिया था क्योंकि उनकी मां को दोषी अक्षय के बच्चे पर दया आ गई थी जो उस वक्त सिर्फ तीन महीने का था.

    कौन हैं एपी सिंह जो सात साल तक बने रहे निर्भया के दोषियों के सुरक्षा कवच

    एपी सिंह को साल 2013 में उस वक्त नाराजगी का सामना करना पड़ा था जब निर्भया के दोषियों का केस अपने हाथ में लेने के बाद उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि अगर उनकी खुद की बेटी के भी शादी से पहले अपने ब्वॉयफ्रेंड से शारीरिक संबंध होंगे और पूरे रात बाहर घूमेगी तो वो उसे जिंदा जला देंगे.

 

Show More

Related Articles

Close