[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरदनकौरस्वास्थ्य

विश्व स्तनपान दिवस के उपलक्ष में सेंसटाइजेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन गलगोटिया नर्सिंग छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्तनपान के बताए लाभ  

विश्व स्तनपान दिवस पर चिकित्सा प्रभारी डॉ नारायण किशोर ने स्तनपान के लाभ को लेकर विस्तार से डाला प्रकाश

दनकौर :4 जुलाई 2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर विश्व स्तनपान दिवस के उपलक्ष में सेंसटाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपकेंद्र स्तर से सभी ANM स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उपस्थित थी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नारायण किशोर तथा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने किया था ,

उक्त कार्यक्रम में बीपीएम बीसीपीएम तथा गलगोटिया नर्सिंग के छात्र उपस्थित होकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्तनपान के लाभ बताया स्तनपान से होने वाले धात्री माताओं एवं बच्चे के लाभ पर बृहद चर्चा किया गया डॉ नारायण किशोर ने प्रथम घंटे में स्तन के लाभ व प्रथम टिका बताया

डॉ नारायण किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि अगस्त महीने में 1 से 7 तारीख तक हर वर्ष स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए थीम निर्धारित की जाती है 2022 की थीम “स्टेप अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग एजूकेट एंड सपोर्ट “है, स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए आशा आंगनबाड़ी व एएनएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके तहत वह तीसरे माह की गर्भवती महिला के यहां गृह भ्रमण करते हुए उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्य को संस्थागत प्रसव के साथ-साथ शीघ्र स्तनपान कराने की सलाह देंगी साथ ही बोतल से दूध पिलाने तथा फार्मूला दूध से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करेंगी क्षेत्र में पैदा होने वाले कम वजन के शिशु के घर प्राथमिकता के आधार पर नियमित अंतराल पर सभी टीम संयुक्त भ्रमण करेंगी और मां के परिवार के सदस्यों को कंगारू मदर केयर विधि के बारे में सिखाएंगी ,परिवार को शिशु का साप्ताहिक वजन कराने की सलाह देंगी जो बच्चे 6 माह से कम के हैं और गंभीर अल्प वजन, तथा अति तीव्र गंभीर कुपोषण( सैम) श्रेणी के हैं उनके परिवार से कुपोषण का कारण जानने का प्रयास करेंगी, स्तनपान स्थिति का आंकलन इन बच्चों में करेंगी,

विस्तार से सभी बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी ने कहा की सभी बच्चों की पसंद का खाना खिलाएं खानपान रोकने से बच्चा और कमजोर हो जाएगा ठीक होने पर अधिक मात्रा में भोजन कराने की सलाह दें भोजन की पसंद का खाना दें जिससे वह आसानी से खा सके बीमारी से उबरने के बाद अतिरिक्त आहार दें इससे खोई ऊर्जा प्राप्त होगी हर माह बच्चे का वजन करें यदि किसी भी कारण से वजन नहीं बढ़ रहा है तो चिकित्सक से परामर्श लें

Show More

Related Articles

Close