[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशधर्म

विश्वविख्यात जैन तीर्थ बड़ागांव में मनाया गया पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव

  • दो दिनों तक चले श्री 1008 पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव में देश की राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, प्रशासनिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत
  • 50 किलोमीटर के दायरे में स्थित विभिन्न जैन मन्दिरों से पदयात्रा कर पहुॅंचे हजारों जैन श्रद्धालुगण, श्री पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र में पहुॅंचकर विधि-विधान के साथ की पूजा-अर्चना

बागपत,( उत्तर प्रदेश) बागपत जनपद के बड़ागांव में स्थित विश्वविख्यात श्री पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री 1008 पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

दो दिनों तक चले श्री 1008 पार्श्वनाथ निर्वाण महोत्सव में देश की राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, पुलिस-प्रशासन व सामाजिक क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

मन्दिर में निर्वाण लड्डू की व्यवस्था देख रहे जैन मिलन खेकड़ा के अध्यक्ष मनोज जैन, मंत्री महेश जैन, अजय जैन, वीरदमन जैन, जनेश्वरदयाल जैन, संजय जैन, नरेश जैन, नितिन जैन, सुशील जैन, अंशुल जैन, आयुश जैन ने बताया कि यह मन्दिर बहुत प्राचीन और चमत्कारी है। हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी इस पवित्र-पावन स्थान पर सर्व मनोरथ पूरक चमत्कारी मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा के समक्ष निर्वाण लड्डू चढ़ाने के लिए 50 किलोमीटर के दायरे में स्थित विभिन्न जैन मन्दिरों से पदयात्रा कर जैन श्रद्धालुगण पहुॅंच रहे है और चमत्कारी श्री पार्श्वनाथ जी की प्रतिमा के समक्ष निर्वाण लड्डू चढ़ा रहे है और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर रहे है। आने वाले श्रद्धालुगणों ने बताया कि श्रीजी के दर्शन कर उनको जो सुखद अनुभूति हो रही है उसको वे शब्दों में बयां नही कर सकते। कहा कि श्री पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिर क्षेत्र कमेटी बड़ागांव के आतिथ्य से वे बहुत प्रसन्न है। कहा कि उनकी छोटी से छोटी आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा गया है। बताया कि अतिशय क्षेत्र पर रहने, खाने-पीने आदि की समस्त व्यवस्था उपलब्ध है। निर्वाण महोत्सव को सफल बनाने में बागपत पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ कमेटी के अध्यक्ष सुखमाल चन्द जैन, कार्य अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री सुभाष चन्द जैन, कोषाध्यक्ष अरूण जैन, उपाध्यक्ष सुनील जैन, प्रबंधक व मेला मंत्री प्रमोद जैन की आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा प्रशंसा की गई।

महोत्सव में बागपत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, खेकड़ा सीओ विजय चौधरी, भजन गायिका संगीता जैन जबलपुर, कमेटी के मैनेजर प्रभात जैन, त्रिलोक तीर्थ धाम के प्रबंधक त्रिलोक चंद जैन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, जैन एकता मंच के अमित जैन टटीरी वाले, सौरभ जैन, साधुवृति आश्रम के प्रदीप जैन, संजय जैन सहित हजारों की संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

रिपोर्ट विवेक जैन

Show More

Related Articles

Close