[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कारागार में हुआ आयोजन

गौतम बुध नगर :जेलर जे पी तिवारी ने ग्लोबल न्यूज़ 24×7 के मुख्य संपादक ओम प्रकाश गोयल को बताया की आज 24 मई को शारदा डेन्टल हॉस्पिटल शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोयडा के माध्यम से जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरूद्ध बंदियों के दांतों के चिकित्सीय परीक्षण व उपचार हेतु एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कारागार में आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में शारदा डेन्टल हॉस्पिटल से डा0 स्वाती, एच0ओडी0, पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री तथा डा0 हेमन्त, एच0ओ0डी0, ओरल मेडिशन के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा कारागार में निरूद्ध लगभग 150 बंदियों के दाँतो का ओरल डिसीज एग्जामिनेशन, कम्प्रेहेंसिव हेल्थ एसेसमेंट तथा मुॅह के केंसर की जाँच की गई।

इस दौरान बंदियों को मेडिकेटिड टूथपेस्ट तथा दाँतो के उपचार हेतु अन्य दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया गया। उक्त संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा उनकी टीम के द्वारा दिनांक-31,  को “तम्बाकू निषेध दिवस” के उपलक्ष्य में लगभग 500 बंदियों को काउन्सिलिंग के माध्यम से तम्बाकू छोड़ने के लिये प्रेरित किया जाएगा तथा दाँतो में होने वाले रोगों/समस्याओं से बचाव हेतु उन्हें जागरूक किया जाएगा ।

इस अवसर पर उक्त संस्थान से डा0 स्वाती, एच0ओडी0, पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री तथा डा0 हेमन्त, एच0ओ0डी0, ओरल मेडिशन व उनकी टीम के साथ कारागार प्रशासन से श्री अरूण प्रताप सिंह जेल अधीक्षक, श्री जितेन्द्र प्रताप तिवारी , जेलर डा0 विवेकपाल सिंह, कारागार चिकित्साधिकारी, डा0 अरविन्द, कारागार चिकित्साधिकारी, श्री शिवशंकर गौतम फार्मासिस्ट तथा कारागार के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जेल अधीक्षक, श्री अरूण प्रताप सिंह, द्वारा उक्त पुनीत कार्य के लिये संस्थान तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों व उनकी टीम की सराहना की गई।

 

Show More

Related Articles

Close