[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

 

दनकौर:बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ। शिविर का शुभारंभ 25 नवंबर को मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर के हुआ।

विद्यालय में आए हुए प्रशिक्षकों विकास कुमार व कादिर ने प्रथम दिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्काउटिंग का प्रारंभ,अर्थ एवं आपदा में किस प्रकार स्काउटिंग लाभकारी है। विभिन्न प्रकार की गांठे व बंधन के विषय में बताया। द्वितीय दिवस में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में आपदा प्रबंधन सीखते हुए तंबू निर्माण किया। विद्यालय में आए हुए अतिथि गाइड कमिश्नर मिथलेश गौतम,प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह व समस्त विद्यालय स्टाफ ने सभी छात्र-छात्राओं के तंबू का निरीक्षण किया तथा उनसे आपदा प्रबंधन की जानकारी ली।

तंबू निर्माण में गाइड की मध्य प्रदेश टोली प्रथम,महाराष्ट्र द्वितीय तथा पंजाब टोली ने तृतीय स्थान व स्काउट की जम्मूकश्मीर टोली प्रथम,मध्य प्रदेश टोली द्वितीय तथा हरियाणा टोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के सभी आचार्य शिविर में उपस्थित रहे।
राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया।

Show More

Related Articles

Close