[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड में लागू होगी सेमेस्टर फोर प्रणाली

यूपी बोर्ड में लागू होगी सेमेस्टर फोर प्रणाली, 9वीं से 12वीं तक हर कक्षा में होंगे दो-दो सेमेस्टर

लखनऊ:- यूपी बोर्ड में सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी। कक्षा 9 से 12 तक में इसी प्रणाली के तहत पढ़ाई और परीक्षा होगी। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किया जाएगा।

एनईपी के तहत स्कूलों की पढ़ाई में काफी बदलाव हो रहे हैं। सीबीएसई व सीआईएससीई में कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा दो-दो सेमेस्टर में कराई जा रही है। वहीं, यूपी बोर्ड में चालू शैक्षिक सत्र से कक्षा नौ की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के 30 फीसदी प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जा रही है। इसी क्रम में यूपी बोर्ड के कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई व परीक्षा सेमेस्टर प्रणाली के तहत कराई जाएगी। हर कक्षा के दो-दो सेमेस्टर होंगे। हर सेमेस्टर उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। ऐसे में विद्यार्थी अगर बीच में स्कूल छोड़ता है तो जितने सेमेस्टर तक की पढ़ाई की होगी, उतने सेमेस्टर के सर्टिफिकेट उसके हाथ में होंगे। अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसएल मिश्रा ने बताया कि एनईपी के दिशा-निर्देशों की कॉपी मिली है। इसका अध्ययन किया जा रहा है ताकि शिक्षकों को बताया जा सके। ब्यूरो

Show More

Related Articles

Close