[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड : परीक्षा केंद्र निर्धारण प्रक्रिया जारी

नोएडा। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जारी हैं। इसके लिए जिओ टैगिंग का काम पूरा हो चुका है। कई स्कूलों ने शिक्षा विभाग द्वारा मांगी गई केंद्र संबंधी जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। बचे स्कूलों को 9 दिसंबर तक सभी जानकारियां अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद इन जानकारियों के आधार पर केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया दिसंबर में पूरी होने की संभावना है जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र बनाते समय दूरी का उचित ख्याल रखने के लिए कुछ स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जियो टैगिंग का काम सौंपा गया था। इसके जरिये केंद्र की दूरी का निर्धारण किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। साथ ही कई स्कूलों ने सभी जरूरी जानकारियां विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दी हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में बाहरी छात्रों के बारे में जानकारी नहीं रखने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर डीआईओएस ने सभी विद्यालयों को आदेश जारी किए हैं। विद्यालयों को इनके बारे में पूरी जानकारी अपने पास रखनी होगी। साथ ही मांगे जाने पर यह दस्तावेज जमा कराने होंगे। यूपी बोर्ड परीक्षाएं के लिए जिले में 151 विद्यालयों की जियो टैगिंग की जा चुकी है।

Show More

Related Articles

Close